झाँसी मंडल द्वारा रेल संरक्षा में आधुनिक तकनीकी प्रयोग
भारतीय रेल में ट्रेनों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत, ट्रेन के परिचालन के दौरान आने वाली विभिन्न कमियों जैसे हॉट एक्सल, हैंगिंग पार्ट, ब्रेक बाइंडिंग इत्यादि की जांच पारम्परिक रूप से स्टेशनों, लेवल क्रासिंग गेटों और रोलिंग इन प्वाइंटों पर नियुक्त रेल कर्मचारियों द्वारा किया जाता रहा है। वर्तमान में गाड़ियों की गति में वृद्धि, आरओबी/आरयूबी के निर्माण, लेवल क्रॉसिंग फाटकों के उन्मूलन तथा स्टेशन एंड केबिनों के उन्मूलन के दृष्टिगत यह अनिवार्य हो गया है कि संरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए सतर्क रेलकर्मियों के अतिरिक्त हॉट एक्सल, हैंगिंग पार्ट, ब्रेक बाइंडिंग इत्यादि जैसी कमियों का पता लगाने और संरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से आटोमेटिक हॉट बॉक्स डिटेक्टर जैसे उपकरण मंडल में संस्थापित किये जा रहे हैं I
श्री संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक के दिशानिर्देशन में दिनांक:11.09.20 को झाँसी मंडल में 01 हॉट एक्सल एंड हॉट व्हील डिटेक्टर(HBD) पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत झाँसी स्टेशन के निकट सीपरी ओवर ब्रिज के पास संस्थापित किया गया है I यह कानपुर व ग्वालियर की ओर से माध्यम गति से आने/जाने वाली गाड़ियों की मोनिटरिंग करेगा तथा इन्फ्रारेड टेम्परेचर सेंसर की मदद से किसी भी प्रकार की कमी जैसे हॉट एक्सल, हॉट व्हील, हैंगिंग पार्ट, व्हील इम्पैक्ट, फ्लैट व्हील, ब्रेक व्हील से चिपक जाना आदि कमियाँ पाए जाने पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उक्त खामी की सूचना सीधे मंडल नियंत्रण कार्यालय को भेजेगा I जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को तत्काल प्रभाव से रोका जा सके I पिछले दिनों में मंडल को HAHWD से 15 SMS प्राप्त हुए जिनमे 06 SMS ब्रेक बाइंडिंग तथा 09 मेसेज अन्य छोटी खामियों के रहे I उक्त सभी खामियों को तत्काल प्रभाव से दूर कर दिया गया I
व्यापक योजना के तहत इन उपकरणों को मंडल के अन्य स्टेशन/स्थानों ललितपुर, बबीना, नंद्खास, बानमोर आदि पर भी प्रस्तावित है I
(2)
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि गाडी संख्या 09305/09306 डॉ अम्बेडकर नगर से कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का संचालन दिनांक :15.10.20 से (प्रत्येक गुरूवार) किया जा रहा है I गाडी संख्या 09305 का संचालन दिनांक :15.10.20 से डॉ अम्बेडकर नगर से कामाख्या हेतु साप्ताहिक तौर पर किया जा रहा है I इसी प्रकार गाडी सं 09306 का संचालन दिनांक :18.10.20 से कामख्या से (प्रत्येक रविवार)को होगा I इस गाडी की समय-सारणी नियमित गाडी के अनुसार ही रहेगी I झाँसी मंडल में इसका ठहराव ललितपुर, झाँसी तथा उरई स्टेशन पर दिया गया है I
—