घर से रूठकर भागे नाबालिग को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर तत्काल खोजा गया
झांसी आज दिनांक 12: अक्टूबर 2020 को समय लगभग 12:00 बजे के बाद इलाइट चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक कृष्ण कुमार द्वारा एक नाबालिक लड़के की फोटो व मोबाइल लोकेशन के साथ सूचना रेलवे पुलिस को दी गई की अर्जुन नाम का नाबालिग लड़का घर से भागा है जिसकी लोकेशन झाँसी रेलवे स्टेशन एरिया है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे पुलिस सक्रियता से ए.एस.आई . शशि भूषण मिश्रा हमराह स्टाफ द्वारा मोबाइल लोकेशन व फ़ोटो का सहयोग लेते हुए स्टेशन एरिया में सघन निगरानी व तलाशी की गई जिसमें उक्त नाबालिक लड़का पीएफ नंबर 4/5 दिल्ली छोर झांसी स्टेशन पर मिला जिसे पोस्ट पर लाया गया तथा जिसे तत्कालीन कार्यवाही करते हुए उक्त नाबालिक लड़के को प्रभारी चौकी इंचार्ज इलाइट को सहायक उपनिरीक्षक द्वारा सुपुर्द किया गया।