*राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की तहसील,नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार* *गुरसराय (झांसी)* *मासिक बैठक हुई संपन्न*
Report,gramin editor Krishna Kumar
राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ की एक आनलाइन बैठक पं सार्थक नायक की अध्यक्षता मे हुई बैठक में सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर तिलक माल्यापर्ण कर कार्यकृम का शुभारम्भ किया गया बैठक मे जिला नियुक्ति समिति के अनुमोदन एवं गरौठा तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक की संस्तुति पर तहसील उपाध्यक्ष महिला युवा मोर्चा पद पर पं पूजा समेले,नगर महासचिव पद पर पं मानसी शर्मा, नगर महामंत्री पद पर पं मेघा द्विवेदी,नगर मंत्री पद पर पं प्रेरणा अरजरिया,और पुरुष वर्ग मे तहसील महामंत्री पद पर पं सौरभ पिपरैया,तहसील मीडिया प्रभारी पद पर पं सोम मिश्रा,तहसील महासचिव पद पर पं गौरव चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया इस अवसर पर नव नियुक्त ब्राम्हण पदाधिकारियों ने कहा की हमे ब्राम्हण महासंघ द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है हम उसका पुरी निष्ठा एव समर्पण भाव के साथ कार्य करेगे इस अवसर पर विगत दिनों राजस्थान में पुजारी की हत्या पर एवम प्रदेश में लगातार ब्राम्हणों पर हो रही हत्याओ पर दो मिनट का मौंन धारण कर गहरा रोष पृकट किया गया तथा सरकार से मांग की गयी की पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा व निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों को फांसी की सजा की मांग रखी अगर इन्हें न्याय नही मिला तो ब्राह्मण समाज बड़ा आन्दोलन करने को विवश हो जायेगा सरकार जल्द से जल्द कार्यवाही करे। बैठक में महासंघ के तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक,महिला मोर्चा की पं पूजा तिवारी,पं दीक्षा तिवारी,पं समीक्षा त्रिपाठी, पं अंजली शर्मा,पं योगेश व्यास,पं सौरभ पिपरैया,पं सोम मिश्रा,पं अंशुल मिश्रा,पं विराट तिवारी, पं हैप्पी द्विवेदी,आदि लोग आनलाइन बैठक मे मौजूद रहे