*इंडियन इलाहाबाद बैंक शाखा मंडी कोंच में ग्राहक हो रहे परेशान, कोई नहीं सुनने वाला :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच-इंडियन इलाहाबाद बैंक शाखा मंडी कोंच के ग्राहकों की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां के ग्राहकों ने बैंक स्टाफ पर काम न करने और उनकी न सुनने का आरोप लगाया है। बैंक के ग्राहकों ने बताया कि वह कई दिनों से घूम रहे है लेकिन उनकी पासबुक तक प्रिंट नहीं हो पा रही है। बैंक के एक ग्राहक ने बताया कि वह अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के लिए तीन दिन से चक्कर काट रहा है, उसने बताया कि बैंक के कर्मचारी सुनते नहीं है और अमर्यादित व्यवहार करते है व कई प्रकार से ग्राहकों को फर्जी फ़साने की धमकियां भी देते है। फिलहाल मंडी की इस बैंक में स्टाफ बिल्कुल सुस्त है और इस बैंक के ग्राहक परेशान है। बैंक के उच्चाधिकारियों से मांग है कि वह ग्राहकों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की ओर आगे आएं।