*बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला का विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा के प्रांत सह संयोजक ओंकार ठाकुर के आवास रामकुटी पर हुआ आगमन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी जालौन*
*बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला का विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा के प्रांत सह संयोजक ओंकार ठाकुर के आवास रामकुटी पर हुआ आगमन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी जालौन*
उरई-ओंकार ठाकुर ने आज राजा बुंदेला को “पंचनद का अमृतजल “ भेंट किया ।विहिप गौरक्षा के पदाधिकारियों से वार्ता कर बताया गया कि जिले में अन्ना गौवंश की समस्या चरम पर है.. अस्थायी गौशालाओ के हाल भी बुरे हैं राजा बुंदेला ने मुख्यमंत्री से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज चौधरी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद चौहान व समाजसेवी रोहित विनायक ,गप्पू औंता आदि उपस्थित रहे।