विद्युत कर्मचारियों से की अभद्रता विद्युत विभाग कर्मियों को दी धमकी मुकदमा दर्ज:
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। दिनांक 26/9/ 2020 को समय करीब 3:00 बजे के आसपास दोपहर विद्युत विभाग कर्मचारी विकास चंद (टी. जी.टू.) गरौठा मय स्टाफ शिव कुमार संविदा कर्मी मनोज कुमार संविदा कर्मी रविकांत संविदा कर्मी प्रिंस यादव मीटर रीडर के साथ उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार विद्युत बकायादारो के कनेक्शन काटने हेतु मोहल्ला द्वारकापुरी गरौठा में विद्युत बकाया दार लालाराम चौरसिया के यहां सभी विद्युत कर्मी पहुंचे। और लालाराम चौरसिया से कहा कि आपका विद्युत बिल बकाया है जमा कर दो नहीं तो हम लोग आपका कनेक्शन काट देंगे। तो लाला राम चौरसिया सभी विद्युत कर्मचारियों को गालियां देने लगा एवं सभी व्यक्तियों को जान से मारने की धमकी देने लगा हम लोगों ने गालियां देने से मना किया तो उक्त लालाराम चौरसिया एवं उसका पुत्र रानू चौरसिया अपने अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आए तो उक्त सभी विद्युत कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग आए। जिस पर सभी विद्युत कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने लालाराम चौरसिया एवं रानू चौरसिया पुत्र लालाराम चौरसिया निवासी द्वारकापुरी गरौठा के खिलाफ धारा 353, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।