*बालू से भरा ट्रक खाई में पलटा मध्य प्रदेश से आ रहा था बालू भर के रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता*
ग्रामीण एडिटर, कृष्ण कुमार
झांसी के कस्बा पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चितगुवा धौरका मोड़ के आगे एक बालू से भरा बॉडी ट्रक स्टेरिंग खराब हो जाने के कारण खाई मैं पलट गया जिसमें चालक एवं परिचालक दोनों सुरक्षित रहे जबकि बालू से भरे ट्रक को पूरी तरह से त्रिपाल एवं पॉलीथिन से ढक कर रखा गया था जिसमें अनुमान लगाया गया कि मध्य प्रदेश दमोह क्षेत्र से आ रही बालू को बिना रॉयल्टी समथर के रास्ते सिकंदरा से निकालकर भारी मात्रा में खनिज की चोरी की जा रही है। बालू को त्रिपाल से ढके होने के कारण अधिकारियों एवं प्रवर्तन टीम की नजर नहीं पड़ती है चोरी की बालू को उरई एवं कानपुर ले जाकर अच्छे दामों में बेच दिया जाता है।