*अमीटा में पूर्व सांसद ने सेवा सप्ताह के तहत किया बृक्षारोपण :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी ,जालौन*
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मनाते हुए ग्राम ग्राम अमीटा में पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने बृक्षारोपण किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। अमीटा में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मनाते हुए पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने बृक्षारोपण करते हुए कहा कि सभी को कम से कम एक बृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस दौरान ग्राम अमीटा में उपेंद्र प्रताप सिंह परमार प्रधान के वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन में डॉ. घनश्याम अनुरागी पूर्व सांसद, दिलीप दुबे जिला महामंत्री भाजपा, पूरनलाल प्रजापति लोकतंत्र सेनानी, राहुल उपाध्याय जिला मंत्री किसान मोर्चा, अजय निरंजन जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, मंजु ठाकुर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं पार्टी के कार्यकर्ता मानवेंद्र सिंह बूथ अध्यक्ष अमीटा,नरेंद्र प्रजापति मंडल संयोजक आईटी विभाग भाजपा नरेंद्र सिंह परमार, कमलेश उपाध्याय, रामनिवास मिश्रा,अनुज प्रताप सिंह , महेंद्र याज्ञिक, अमन पूंछ, राहुल मिश्रा, मनोज कुमार एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया।