*10 वर्षीय मासूम नाबालिग लड़की को बहला, फुसलाकर ले गए खेत में किया उसके साथ दुष्कर्म।।*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा अंतर्गत मामला ककरवई थाना क्षेत्र ग्राम खरवांच का है जहां एक दस वर्षीय मासूम बालिका के साथ तीन बच्चों के पिता ने मोटरसाइकिल पर घुमाने के बहाने खेत में ले जाकर दुष्कर्म कर डाला पीड़िता ने बताया की ग्राम का ही श्याम सुंदर अपनी मोटरसाइकिल से मुझे तथा मेरे ढाई वर्षीय छोटे भाई को मोटरसाइकिल पर घुमाने के बहाने ले गया। मेरे भाई को एक ट्रैक्टर के पास उतार दिया तथा मुझे खेत में ले गया। पीड़िता ने बताया कि वह अपने हाथ में तमंचा लिए था उसने अपने कपड़े उतारे तथा मेरे कपड़े उतारे मेरे विरोध करने पर उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि चुप रहो नहीं तो में तुझे और तेरे भाई दोनों को जान से मार दूंगा वह मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा में रोती रही। मेरे रोने की आवाज सुनकर ग्राम का ही एक लड़का दौड़कर आया तो उसने उसे भी तमंचा दिखाकर धमका दिया मैं बहुत डर गई थी इसलिए मैंने घर माता-पिता को नहीं बताया 19 अगस्त को उसको ब्लीडिंग हुई तब उसके माता-पिता को किसी तरह पता चला। माता-पिता अपनी पुत्री को लेकर थाने आए लेकिन पीड़िता एवं उसके माता-पिता को थानाध्यक्ष ने 10:00 बजे से 5:00 बजे तक थाने में बिठाए रखा मेरे माता पिता थानाध्यक्ष से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं कुछ दलाल मामले को दबाने के प्रयास में लगे रहे।मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पर थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि एक प्राइवेट डॉक्टर से संपर्क कर कहा कि लड़की का इलाज कर दीजिए किसी तरह उसकी ब्लीडिंग रुक जाए पीड़िता को उसी दिन से बुखार भी आ रहा है। तथा डॉक्टर को भी धमकाते हुए कहा की अगर किसी को कुछ बताया तो तेरे लिए अच्छा नहीं होगा किसी को भी मत बताना। इस घटना से पीड़ित का परिवार बहुत ही भयभीत है।