एन.सी.सी विद्यार्थियों के व्यक्तितव विकास में सहायक।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
टीकाराम पीजी कॉलेज में हुई एन.सी.सी. के छात्र कैडैटस कीे भर्ती ।एन.सी.सी. व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है। अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इससे जोडा जाना चाहिये। यह विचार आज क्षेत्र के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह एवम् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ,अध्यक्ष डॉ अशोक यादव ने रखे।आज टीकाराम पीजी कॉलेज के परिसर में संचालित एन.सी.सी. 56 बटालियन के लिए छात्र सैनिकों की भर्ती के अवसर पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थापक ने कहा कि आज हमारे समाज में युवाओं के अन्दर अनुशासन सहनशीलता एवं चारित्र गुणों की निरन्तर कमी होती जा रही है।यह कमी एन.सी.सी. के द्वारा सहज ही पूरी की जा सकती है। कार्य समिति ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि नेशनल कैडेट कोर का एकता और अनुशासन है ।
चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व एनसीसी ए एन ओ कैप्टन विवेक चौहान ने अपने संबोधन मे छात्रों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया ।वही एन.सी.सी.कैडैट चयन प्रक्रिया के विषय में छात्र -छात्राओं को बताया गया ।कैप्टन चौहान ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों और पूरे भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों रंगरूटों जो एक स्वैच्छिक संगठन है। कैडेटों को प्रशिक्षण के दौरान छोटे हथियारों के संचालन और बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कोर में उपलब्धियों के आधार पर सेना में चयन के दौरान सामान्य उम्मीदवारों पर वरीयता दी जाती है ।जो युवा भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए कालेज जीवन में एन.सी.सी. एक उत्तम माध्यम बन सकता है।
इस अवसर पर अन्य प्रवक्ताओं ने कहा कि एन.सी.सी. विद्यार्थियों को एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करती है ।जहां कैडेट्स एकता और अनुशासन के साथ-साथ वार्षिक शिविर में दूसरे राज्यों के छात्रों के साथ एक दूसरे के रहन सहन और उनकी संस्कृति के बारे में जानकारी होती है। उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. भर्ती की प्रक्रिया एन.सी.सी. निदेशालय द्वारा निर्धारित कडे नियमों के अनुसार कठिन मानदंडों को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने के पश्चात ही एक कैडेट का चयन होता है। उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. के शिविरों में ट्रैकिंग, माउंटेनिंग, साइकल एक्सपेडिशन जैसे रोमांचक खेल तो होते ही हैं, साथ ही व्यक्तित्व विकास के लिए रचनात्मक कार्य, वाद-विवाद प्रतिगयोगिता, तात्कालिक भाषण जैसी गतिविधियां भी करवाई जाती है। वही कैप्टन चौहन ने जानकारी दी कि टीकाराम पीजी कॉलेज में एन.सी.सी. की 56 बटालियन के लिए छात्र सैनिकों की आज भर्ती प्रक्रिया कमांडिंग आफिसर कर्नल अमन यादव के निर्देशन एवं विधायक , प्राचार्य की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। इस भर्ती प्रक्रिया मे 50 अभ्यर्थी ने पूरे उत्साह पूर्वक शारीरिक दक्षता, मेडिकल एवं वैधिक् परीक्षा मे प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि एन सी सी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शरीरिक दक्षता, मेडिकल एवम साक्षात्कार के अलग- अलग अंक प्रदान किये जाते है।
इस अवसर पर सूबेदार राणा, हवलदार खेम बहादुर, शिवम् तिवारी ,सीनियर अण्डर आॅफिसर राहुल कुशवाहा, अण्डर आॅफिसर राजपूत ,अण्डर आॅफिसर विशाल ,माझीकैडेट जितेंद्र, कैडेट महेंद्र, कैडेट हिमांशु नेगी, कैडेट ब्रजेन्द्र राजपूत, कैडेट शिवम राजपूत, कैडेट संदीप राजपूत आदि ने विभिन्न परीक्षाओ को मानक अनुरूप से संचालित करने हेतु सहयोग प्रदान किया।