सात दिन चली श्रीमद् भागवत के बाद भव्य भंडारे का शीतला धाम पर हुआ आयोजन। रिपोर्ट-इदरीश बाबा
24 जुलाई से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का कस्बा के लोगों ने सात दिन जमकर आनंद उठाया ।तत्पश्चात शुक्रवार को मां शीतला धाम पर भब्य भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमें कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।