पाइपों से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर खाई में पलटा।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
कस्बा के नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा – तफरी मच गई ।जब एक पाइपों से भरा ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में नेशनल हाईवे 27 के किनारे एक खाई में पलट गया ।जिसमें बताया गया है कि राजस्थान जिला जोधपुर ग्राम विश्वनायन निवासी अनिल पुत्र भंवरलाल अपने कनेक्टर के साथ कानपुर से झांसी की ओर ट्रक लेकर जा रहे थे ।तभी वह कस्बा के नेशनल हाईवे पर एक दवा के सामने पहुंचे ही थे ।वही दूसरे ट्रक चालक ने ओवरटेक कर दिया। जिससे उनका ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाई में जा गिरा और चालक घायल हो गया ।जिसकी सूचना ढाबा पर बैठे लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा चालक को सीएचसी में भर्ती कराया गया।