पुलिस द्वारा अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों को पकड़ने पर थाना परिसर में कटा बवाल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
आज थाना चिरगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया ।जब चिरगांव पुलिस के द्वारा अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया और ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस थाना ले आई। लेकिन जैसे ही इसकी सूचना अवैध खनन कर रहे दबंग लोगों को मिली ।तो वह थाने पर जा धमके और उन्होंने थाने में घुसकर अवैध खनन में लिप्त बालू से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाल लिया और पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। तथा कुछ लोगों ने अधिकारियों से भी जमकर बवाल काटा । घटना को बढ़ती देख चिरगांव पुलिस के द्वारा सर्किल के मोठ ,शाहजहांपुर ,समथर,पूँछ पुलिस को भी घटना पर बुलाया गया ।जिसका वीडियो खूब हो रहा है बायरल।