शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मोठ पुलिस ने किया पैदल गस्त।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
जिसमें आपको बता दें कि शासन प्रशासन के निर्देशानुसार पुलिस तत्पर जनता के लिए दिन रात गश्त, पहरा और जन समस्याओं के लिए तो जानी ही जाती है ,लेकिन इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह तथा एसपीआर राहुल मिठास के निर्देशन में पुलिस प्रतिदिन शाम को लगभग 6:00 बजे से कस्बे में भ्रमण पर निकलती है ।जहां पुलिस संदिग्ध वाहन ,संदिग्ध लोग तथा रास्तों में आड़े तिरछे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करती है ।वही पुलिस लोगों को निर्देश देती है कि किसी भी प्रकार से कानून-व्यवस्था को ना तोड़े और पुलिस की मदद करें ।संदिग्ध लोग तथा संदिग्ध वाहन दिखने पर तुरंत मोंठ पुलिस को सूचना दें ।जिससे अन्य जगह से आने वाले संदिग्ध लोगों पर तुरंत कार्रवाई हो सके ।उसी क्रम में आज मोठ पुलिस के द्वारा कोतवाली परिसर से खजांची मार्केट, मेडिकल तिहरा समथर मोड़ पर गश्त किया गया। इस मौके पर थाना मोठ प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक विकास सिंह ,उप निरीक्षक गुलाम फरीद ,उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के साथ भारी महिला और पुरुष बल मौजूद रहा।