गौशाला का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया संपन्न ;रिपोर्ट- दया शंकर साहू नरेंद्र सविता पूछ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
पूछ समीपस्थ ग्राम सिकंदरा में मबूसा रोड के समीप गौशाला के लिए चिन्हित जमीन का आज भूमि पूजन जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी कोमल यादव मंडलीय मंत्री मिलन गुप्ता के तत्वाधान एवं ग्राम प्रधान रामराजा राजपूत के द्वारा बेद मंत्रो के उच्चारण एवं हवन पूजन कर किया गया साथ साथ ही बताया कि शासन की मंशा है कि भटकते हुए गोवंश को एक संरक्षण प्राप्त हो सके जिसकी व्यवस्था में लगभग सभी ग्रामो में गौशाला बनाई जा रही है भूमि पूजन के साथ ही ग्राम में गौसंरक्षण की समिति गठित की गई इस दौरान मुख्य रूप से डॉ सी बी सिंह, दिनेश कुमार दुबे, लेखपाल रोहित वीर, ग्राम विकास अधिकारी अतुल कुमार, सहित राजेश सिंह महेश सिंह ओम सिंह बालकृष्ण गजराज गज्जू सुनील कुमार बलराम सिंह हेमंत बृजेंद्र उन्नी आदि ग्रामीण मौजूद रहे