• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सूचना पर गए पीआरबी पुलिसकर्मी हुए घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

सूचना पर गए पीआरबी पुलिसकर्मी हुए घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

 

सूचना पर जा रही पीआरबी पुलिसकर्मी गिरकर हुए घायल। जिसमें कुलदीप कुमार पुत्र कन्हैयालाल ग्राम सोनवर्षो थाना रूरा जिला कानपुर देहात ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह हाल नियुक्त डायल हंड्रेड सीआरवी टू व्हीलर नंबर यूपी 32 डीजे 4295 पर नियुक्त है वह वाहन चालक के साथ आज 1 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से ड्यूटी पर था कि तभी समय 1:00 बजे उन्हें एक इवेंट मिला 5763 जिसमें बताया गया कि ग्राम पचोबई गौ आश्रय के भूमि पूजन के द्वारा दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है ।जब तक पुलिस वहां पहुंची।मारपीट कर उक्त लोग भाग चुके थे ,लेकिन पुलिस ने पता लगा कर मारपीट करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और पकड़ कर अपनी बाइक पर बैठाकर थाना समथर ले जाने लगे ।बाइक पर बैठे व्यक्ति ने उन्हें हाथ पकड़ कर पटक लिया। जिसमें दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा हंड्रेड बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई ।जिसकी सूचना उन्होंने लिखित रूप से थाना समथर को दी।

Jhansidarshan.in