फेरीवाला गिरकर हुआ घायल,पी आर बी ने करवाया सीएचसी में भर्ती।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
भाण्डेर रोड पर फेरीवाला गिरकर हुआ घायल। जिसमें आपको बता दें कि सीतामऊ मंदसौर मध्य प्रदेश निवासी जगदीश पुत्र रामजीलाल अपनी बाइक क्रमांक आर जे 17 एस के 9014 से चटाई बेचने का कार्य करता था। वह प्रतिदिन की भांति आज भी मध्य प्रदेश के कस्बा भाण्डेर क्षेत्र में चटाई बेचने के लिए गया हुआ था । जब बो वहाँ से फेरी लगाकर कस्बा मोठ वापस आ रहा था ।कि तभी उसकी बाइक सड़क निर्माण कार्य होने के कारण उसकी बाइक फिसल गई और वह गिरकर घायल हो गया ।जिसकी सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पीआरवी 405 के द्वारा जगदीश को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया।