पूर्ण आहुति यज्ञ विराम दीप के साथ कार्यक्रम हुआ संपन्न,शुक्रवार को होगा भब्य भण्डारा।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
कस्बा मोंठ के शीतला धाम मंदिर पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण , संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं रुद्र महायज्ञ व दीपदान का कार्यक्रम 24 जुलाई 2019 को शुभारंभ हुआ था । जिसमें कार्यक्रम के शुभारंभ में बैंड बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गई थी ।वही श्रीमद् भागवत कथा का भी बीते दिन सुदामा चरित्र की कथा के साथ समापन हो गया था। जिसमें आज पूर्ण आहुति यज्ञ विराम दीप के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।अब दो अगस्त को विशाल कन्या भोज एंव भंडारा किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक त्यागी जी महाराज ,कथा व्यास साध्वी पूजा भारती करेरा बगीचा सरकार ,नगर अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार यादव ,शीतला धाम मंदिर के पुजारी अर्पण व्यास, व्यवस्थापक पंडित श्री मोहित दुबे, आचार्य भरत देवलिया ने क्रम में अहम भूमिका निभाई ।तथा सप्ताह भर चले कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़भाड़ बनी रही । इस कार्यक्रम विश्व शांति एवं जन कल्याण हेतु शुभारंभ किया गया था ।जिसमें कस्बा वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना -अपना योगदान दिया। जहां कार्यक्रम आयोजक त्यागी जी महाराज कथा व्यास तथा नगर अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।