अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल उपचार के लिए सीएचसी मोठ भेजा गया देर शाम पूछ नेशनल हाईवे खनिज बैरियर के समीप एक बाइक सवार क्रमांक यूपी 93 एएफ 7868 टीवीएस मोटरसाइकिल मैं पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक उछलता हुआ रोड पर जा गिरा मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गोपाल सिंह, एवं उपनिरीक्षक मुज्जमिल हुसेन ने घायल को तुरन्त उपचार के लिए पी आर बी से गम्भीर घायल को मोठ सी एच सी भेजा जहा पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना लिखे जाने तक घायल के पास मिले कागजातों से फूल सिंह पुत्र इमरत निबसी थाना चिरगांव मियापुर बझेरा बताया जबकि टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन भागने में कामयाब रहा खनिज बैरियर के पास खड़े वाहनों के कारण होती है दुर्घटनाये खनिज परिवर्तन चेक पोस्ट पर खड़े ट्रक की वजह से नेशनल हाइवे वन वे हो जाता है ऐसे में बाहन चालक तेज रफ्तार में अपना संतुलन खो देता है जो कि दुर्घटना की मुख्य बजह है।