वन विभाग के प्लांटेशन के साथ छेड़छाड़ करने पर व्यक्ति पर हुई कार्रवाई।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
समीपवर्ती ग्राम कुम्हररा निवासी बाबूलाल पुत्र बुदू वन विभाग के प्लांट में लगे पौधों की बीजों को नष्ट कर रहे थे ।जिसमें वन दरोगा रविंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि वन विभाग के द्वारा जो सुरक्षा खाईया कुम्हरार में लगाई गई है ।वह सुरक्षा खाईयों को क्षति पहुंचा रहे ।तभी मुखबिर ने वनविभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वनविभाग दरोगा रविंद्र सिंह भदोरिया तथा कांस्टेबल रविंद्र सिंह उक्त ब्यक्ति को पकड़कर थाने ले आए ।जहां लिखित रूप से उक्त व्यक्ति की वन विभाग के प्लांट को क्षति पहुंचाने की लिखित सूचना दी गई। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।