गांव गरीब किसान मोदी सरकार के द्वारा वापसी के सूत्रधार यह बात अशोक सिंह राजपूत क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने पनारी मैं सदस्यता पर्व महाअभियान 2019 के शुभारंभ के दौरान कहीं अशोक राजपूत ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस 2019 के चुनाव में मतदाताओं ने छोटी मोटी और व्यक्तिगत समस्याओं से ऊपर उठकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर मतदान किया और यह तभी संभव हुआ है जब जनता को यकीन हो जाए कि जो 5 सालों में नहीं हो सका अब जाकर होगा अशोक राजपूत ने बताया कि कांग्रेश की किसानों को 72000 रुपया न्याय योजना परवान नहीं हो सकी क्योंकि कांग्रेसका इतिहास रहा है कि कांग्रेश शासन में योजनाओं का क्रियान्वयन हमेशा सवालों के घेरे में रहा है सदस्यता कैंप में संवाद के दौरान किसानों ने आवास योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना इत्यादि की समस्याओं को बताया सदस्यता कैंप में दलित पिछड़ों सहित कई नौजवानों ने सदस्यता ली इस दौरान मुख्य रूप से गुलाब सिंह यादव संजय राजपूत राजा सिंह राकेश राजपूत नरेंद्र कुमार राजकुमार राजपूत अखिलेश नामदेव रामकुमार राजपूत छोटू राजपूत हरिशंकर राजपूत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।