बिना नंबर, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट पुलिस ने कसा शिकंजा। एक कार सहित कई वाहनों पर की गई कार्रवाई।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
थाना मोंठ प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान की बड़ी पहल।एक फोर व्हीलर कार सहित कई वाहनों पर की कार्यवाही।प्रतिदिन की भांति आज मोंठ पुलिस जैसे ही कोतवाली से ग्रस्त के लिए निकली ही थी। कि पुरानी तहसील के सामने आ रही ब्लू कलर की कार को उन्होंने रोका जिस कार में पूरी तरह से काली फिल्म चढ़ी हुई थी ।और दोनों और कार में नंबर भी अंकित नहीं था ।कार की दोनो नेम प्लेटे भी गायब होने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से कार की काली फिल्म निकलवाई तथा कार को थाने के सुपुर्द कर दिया ।वहीं गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने कई वाहनों की सघन चेकिंग की और यातायात नियमों से खिलवाड़ करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।