पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाबई में आज एक व्यक्ति उस समय एचटी लाइन की चपेट में आ गया जब वह है अपने मकान के हो रहे लेंटर के जाल को बांध रहा था गेट जानकारी के मुताबिक बाबई निवासी देवेंद्र कुमार 35 वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार के मकान का निर्माण हो रहा था जिसमें आज वह अपनी छत पर चढ़कर लेंटर पर तारों का जाल बांध रहा था तभी मकान के पास से ही निकली 11000 हाईटेंशन लाइन के झटका लगने के कारण युवक मकान की छत से नीचे आ गिरा जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी तभी अन्य ग्रामीणों द्वारा घायल व को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए पूछ लाया गया जहां उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए झांसी रेफर किया।