ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
पुलिस और पीएसी के जूतों की टापो से सहमा बाजार। जिसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के चलते बुधवार को कस्बा तथा ग्राम भरोसा में तीसरा फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस और पीएससी के जूतों की टॉप से लोगों ने रास्ता खाली कर दिए ।तथा अपने अपने घरों में दुबक गए बैठ गए।थाना मोंठ प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने अपने हाथों में माईक पर लोगों को संदेश दे रहे थे ।कि यदि किसी ने भी आचार संहिता का उल्लंघन किया तो ।उसे कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा ।पुलिस और पीएसी का फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर कस्बा की इंदिरा चौराहा ,डाकखाना, के सी पी इंटर कॉलेज, मेन बाजार सावित्री चौराहा ,बस स्टैंड तथा शाहपुर स्टैंड होता हुआ ।फ्लैग मार्च ग्राम भरोसा पहुंचा और भरोसा से फ्लैग मार्च करते हुए ग्राम सेमरी जा पहुंचा जहां पुलिस और पीएससी के द्वारा लोगों को संदेश दिया गया। तथा पोलिंग बूथों पर बैठे बीएलओ से पुलिस ने सलाह मशवरा भी किया गया। जिसमें प्रभारी ने बताया कि थाना मोंठ में यह गांव वन लेबिल पर रखा गया है ।यदि ग्राम भरोसा में किसी भी अराजक तत्वों के द्वारा कोई झूठी अफवाह या मतदान के दिन लड़ाई झगड़ा या कोई घटना करने की सोची तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी तथा अराजक तत्वों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा ।जिसमें पुलिस ने कहा कि आचार संहिता लागू है ।और सभी अपनी चुनाव संबंधित नियमों की दायरे में रहे यदि किसी भी प्रकार से उल्लंघन किया गया ।तो उसे बख्शा नहीं जाएगा ।इस मौके पर थाना मोंठ प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ,एस आई राकेशचंद बाजपेई, राजकुमार ,विकास, गुलाम फरीद, शिवपाल सिंह गौर, बृजकिशोर ,सुरेश चंद, दिग्विजय सिंह, दिनेशचंद सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट
इदरीश बाबा
मोंठ