झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ (झांसी )-कस्बा मोंठ मैं बनी भारतीय स्टेट बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक की उप शाखा एडीबी बैंक की एंट्री मशीन खराब होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।लोगों की माने तो भारतीय स्टेट बैंक में कई हफ्ते से इंट्री नहीं हो रही है। तथा एडीबी बैंक मैं ही यही स्थिति बनी हुई है ।जहां कई किलोमीटर दूर से अपने पैसे की पास बुक पर एंट्री कराने के लिए आते हैं ।लेकिन बैंक में एंट्री ना होने से लोग उल्टे पैर लौट रहे हैं। लोगों ने जल्द से जल्द भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की उपशाखा एडीबी बैंक की एंट्री मशीन सही कराने की मांग की है।