झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ (झांसी)- लोकसभा चुनाव को लेकर तहसील मोठ क्षेत्र के विकासखंड मोठ और चिरगांव में मतदान कराने की इस समय होड़ लगी हुई है ।जहां प्रतिदिन गांव के विद्यालयो में जागरूक करने के लिए विद्यालयों में रैली निकाली जा रही है ।उसी क्रम में आज भी तहसील मोठ क्षेत्र के ब्लॉक चिरगांव के ग्राम सेमरी में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।