• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बिजली की एक चिन्गारी से हजारों रुपए की फसल जलकर स्वाहा;रिपोर्ट-अभिनंदन जैन

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

बंगरा – झाँसी

हाई बोल्टेज लाइन के जर्जर तारों से कभी भी हो सकता बडा हादसा

ब्लाक अंतर्गत ग्राम मगरपुर कुशवाहा बस्ती के पास से निकली हाई बोल्टेज लाइन से निकली एक चिन्गारी से हजारों रुपये की फसल जलकर खाक हो गयी
ग्राम मगरपुर निबासी नारायन दास, सुकलाल कुशवाहा, पुत्र रजोले कुशवाहा की जमीन कुशवाहा बस्ती के पीछे है वहीं से ग्यारह हजार की हाई बोल्टेज लाइन निकली हुयी है जिससे तार भी बुरी तरह से जर्जर हो चुके हैं उसी तारों से निकली एक चिन्गारी ने एक गरीब किसान के अरमानों पर पानी फेर दिया जब आस पास के खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने खेतों में आग लगी देखी तो सभी एकत्र होकर पास के कुये पर रखे पम्प सैट को चलाकर खेतों की आग बुझाई जब तक सब कुछ फसल राख हो चुकी थी याद रहे कि जर्जर तारों को बदलने की मांग ग्रामीणों ने मौखिक व लिखित रुप से उच्च अधिकारियों से की जिसपर आज तक कोई अमल नहीं किया गया फिलहाल ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडित किसानों को सहायता दिलाये जाने की मांग की है ।

झाँसी दर्शन न्यूज के लिये बंगरा – झाँसी से अभिनन्दन जैन की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in