• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मच्छरों के प्रकोप से परेशान कस्वा के लोग।फॉगिंग मशीन चलवाने की मांग।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

चिरगांव ( झाँसी )-परेशान ग्रामीणो ने की डीडी टी छिड़काव की मांग । चिरगांव नगर बा ग्रामीण क्षेत्र मे गर्मी शुरू होते ही मच्छरो के आतंक से सभी लोग परेशान है ।क्योंकि शाम होते ही घर से लेकर आफिस तक दुकान से लेकर सड़क तक सभी जगह मच्छरो का प्रकोप बढ गया है। जिससे लोगो को सर्दी जुकाम बुखार होना शुरू हो गया है ।आलम ये है कि इनके काटने से शरीर के ऊपर चकत्ते पडने शुरू हो जाते है ।साथ ही तेज खुजली होने लगती है ।जिससे लोगो को मलेरिया बुखार तेज़ी से फैल रहा है। लोगो ने प्रशासन से स्वास्थ्य बिभाग के माध्यम से डी डी टी या मैलाथियान की नाली मे छिड़काव की मांग की है ।उल्लेखनीय है कि सालो से उक्त दबा का छिड़काव ना होने से मच्छरो की संख्या मे भारी बढ़ोतरी देखी गई है । गौरतलब है कि चिरगांव नगर और चिरगांव देहात ग्राम पंचायत की आबादी लगभग पच्चीस हजार के आसपास है ।इसके साथ ही चिरगांव बिकास खंड के अन्तर्गत करीब अस्सी ग्राम आते है । लेकिन नगर बासियो वा क्षेत्र बासियो का आरोप है कि कभी भी दबा का छिड़काव नही किया जाता है ।

Jhansidarshan.in