झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
चिरगांव (झाँसी )-रैली निकालकर दिया संदेश । चिरगांव बिकास खंड अन्तर्गत ग्राम गुलारा और ग्राम करगुवा मे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने मोठ तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार के नेतृत्व में स्कूल से ग्राम तक रैली निकाली बा ग्रामीणो को मतदान के लिए जागरूक किया इस दौरान बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे साथ में स्कूल के अध्यापक भी साथ चल रहे थे और ग्राम बासियो को मतदान का महत्व समझा रहे थे ।इस अवसर पर श्याम किशोर राजपूत, रामलाल यादव, राकेश राजपूत ,सौम्या केशरी, त्रिवेणी ,छत्रपति, रामलखन राजपूत ,मनोज प्रजापति ,माया पिल्लई, और प्रीतम सिह मौजूद रहे ।