गरौठा झांसी |तहसील मुख्यालय गरौठा मे स्थित बीयर की एक मात्र दुकान पर दिन दहाड़े खुले आम ग्राहकों की जेब पर डकैती डाली जा रही है और ओवर रेटिंग का आलम यह है कि 120रु प्रिंट की कैन 140-150रु मे बेचकर खुलेआम प्रशासन को ललकारा जा रहा है दबंग बीयर ठेकेदार के दुसाहस का आलम यह है कि उक्त दुकान से लगभग 100मीटर के दायरे मे गरौठा कोतवाली ,उपजिलाधिकारी कार्यालय तथा सी.ओ . गरौठा का कार्यालय है साथ ही तहसील प्रांगण व तमााम अधिकारियों के आवास हैं फिर भी उक्त दबंग बीयर ठेकेदार की दबंगई मे कोई कमी बाकी नही है, जबकि ओवर रेटिंग के सम्बन्ध मे शासन ने आबकारी विभाग सहित सभी अधिकारियों को कार्यवाही की छूट दे ऱखी है| परन्तु खुलेआम एक एक कैन पर तीस तीस रुपये की ओवर रेटिंग पर कोई कार्यवाही न होना ग्राहकों की समझ से परे है| पता नही आबकारी विभाग को इसकी जानकारी नही है या फिर मिली भगत का जाल है| बीयर के शौकीन ग्राहक उम्मीद लगाये है कि प्रशासन सजग होकर कार्यवाही करे तभी आबकारी विभाग की नींद टूटेगी|