मोंठ/झांसी-नेशनल हाईवे 27 सेमरी ओवर ब्रज पर खड़े ट्रक में हादसा होने से 15 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें बताया गया है कि मंगलवार की सुबह लखनऊ से इंदौर जा रहे ट्रक में अचानक चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण सेमरी ब्रज पर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसा हो गया।लगभग 6:00 बजे एक ट्रक क्रमांक यूपी 70 एच टी 1233 लखनऊ से इंदौर जा रहा था। वह जैसे ही कस्बा मोंठ से निकल कर सेमरी ओवर ब्रज के पास पहुंचा ही था ।कि अचानक चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण सेमरी ब्रज पर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक की केबिन के परखच्चे उड़ गए। और दो लोग केबिन में ही फंस गए ।जहां घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जिसमें धीगपुरा थाना तारिकराम जिला कन्नौज निवासी चालक शिवाजी पुत्र राजेंद्र प्रसाद उम्र 24 वर्ष, रिंकू जाटव पुत्र मोतीलाल, ग्राम राजपुर थाना निरासत जिला लखीमपुरखेरी निवासी सलीम पुत्र मोहम्मद शरीफ ,रामजीवन पुत्र गंगाराम तथा थाना अजनारा जिला टीकमगढ़ निवासी उदय भान यादव पुत्र महीपत उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जब कहीं राहगीरों ने इसकी सूचना हंड्रेड पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा नेशनल हाईवे की क्रेन मशीन ,पुलिस तथा राहगीरों की मदद से ट्रक में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया ।जहां तीन लोगों की हालत नाजुक होने पर टोल एम्बुलेंस के द्वारा सीधा जिला अस्पताल झाँसी भेज दिया गया ।और खड़े ट्रक के कंडेक्टर उदयभान यादव बा क्षति ग्रस्त ट्रक के चालक शिवजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया ।जहां से शिवाजी की हालत गंभीर होने पर उसे भी झांसी अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहीं घटना स्थल पर सेमरी टोल डॉक्टर सत्यदेव प्रसाद और एंबुलेंस चालक महेंद्र सिंह की सतर्कता के चलते तुरंत ही घायलों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया ।वहीं पीआरबी -0385 पुलिस के द्वारा ट्रक की केबिन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया गया ।जहां आज एम्बुलेंस कर्मचारियों और पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य देखने को मिला।