पूंछ (झाँसी )-जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में समाज के सभी वर्ग की सहभागिता दर्ज कराई जा रही है। मंगलवार को मोंठ विकासखंड के ग्राम अमरौख स्थित प्राथमिक ,जूनियर और इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। यह रैली स्कूल से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्ग और गलियों से होकर गुजरी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने लोकतंत्र का मान रखने के लिए सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की। स्कूली बच्चे मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखे तख्ती व बैनर लेकर रैली में शामिल हुए।