झाँसी। आज मेरा भारत सेवा मिशन एवं बुंदेलखंड प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सीपरी बाजार स्थित एक सामान्य ज्ञान पाठशाला कोचिंग सेंटर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया।
मेरा भारत सेवा मिशन की टीम ने कोचिंग पहुंचकर विद्यार्थियों को अपने मतदान का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। एमबीएसएम के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ फिरोज खान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदान के विकास पर महत्व डाला और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी विद्यार्थियों से शामिल होने की अपील की।
इस दौरान यशपाल सिंह, नवल यादव, मनीष यादव, सत्येंद्र राणा, मोहसिन खान, पुष्पेंद्र सिंह सहित समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आयुष साहू