थाना पूँछ पुलिस द्वारा आज आधा दर्जन लोगों को हार जीत की बाजी लगते हुए पकड़ा थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम माबूसा के एक घर मे जुआ खेला जा रहा है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पूँछ द्वारा उपनिरिक्षक दिनेश अवस्थी को पुलिस बल के साथ मुखविर के बताए हुए स्थान पर छापा मारने के लिए रवाना किया गया पुलिस द्वारा की गई छापे मेरी में पुलिस ने जुआ खेल रहे सुनील कुमार, दयासागर, लब कुमार, रामेन्द्र सिंह सभी निवासी बड़ा बेलमा थाना समथर जितेंद्र माबूसा,अनिल कुमार, उपदेश,महेन्द्र कुमार पूँछ, अंकित शर्मा बुधरा 9 लोगो को पकड़ लिया जबकि एक जुआरी मौके से भागने में कामयाब रहा पुलिस को जुए के फड़ से 10230 ,जमा तलासी में 2700 ,रुपये समेत एक तास की गड्डी बरामद की उपनिरिक्षक दिनेश अवस्थी ,सहित, अंकित तिवारी ,रामपाल अमरेंद्र, आदि पुलिस बल मौजूद रहा।