• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गांव के लोग गन्दगी में रहने पर मजबूर। सड़को पर बहता है पानी।सांसद जी का गोद लिया गांव।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

 (चिरगांव झाँसी )सांसद जी की गोद लिए आदर्श ग्राम करगुवा की हालत यह है ।कि कहीं पर सड़क तो कहीं पानी पर सड़क है। और यहां तक ही नहीं कहीं सड़क पर कीचड़ पड़ा हुआ है ।रामबाबू अहिरवार के मकान से बनवारी के मकान की नलियां बंद पड़ी हुई है ।गंदा पानी सड़क पर भरा हुआ है ।वहीं दूसरी ओर रामजी लंबरदार के मकान से राजीव राजपूत के मकान तक सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई की गई थी। उनका मलवा महीनों से सड़क पर डाल हुआ है ।सफाई कर्मचारी लापता है । ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सफाई कराए जाने की मांग की है ।सफाई कर्मचारी महीनो ना आने के कारण सांसद जी का गांव मलवा और गंदगी में दिन-प्रतिदिन तब्दील होता जा रहा है। लोगों की माने तो यहां जब भी कोई बैठक की जाती है। तभी गांव की सफाई होती है ।वरना लोगों का जीना गंदगी से हराम हो चुका है ।जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है ।गांव में कहीं गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है ।तो कहीं सड़क पर ही मलबे से गुजरना पड़ रहा है।
Jhansidarshan.in