समथर (झांसी )-दो पर हुई शांति भंग की कार्रवाई । जिसमें थाना अध्यक्ष पी के दुबे ने बताया कि समथर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 2 लोगों पर शांति भंग के8 कार्रवाई की है। कस्बा के अली हसन नशे की हालत में अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था ।तथा ग्राम बेलवा कला निवासी राजेंद्र कुमार अपने पिता से झगड़ा कर रहा था। पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका को देखते हुए धारा 151 के तहत शांति भंग की कार्रवाई कर दी।