• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तीन माह बाद भी अधूरी पड़ी है गौशाला।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

 

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

चिरगांव/झाँसीचिरगांव ब्लाक के अन्तर्गत इटवा ग्राम पंचायत की पहाड़ी खुर्द मे तीन लाख की लागत से गायो के संरक्षण के लिए आर.ई.यस. दुबारा बनवाई जा रही गौशाला तीन माह बाद भी अधूरी है. उल्लेखनीय है कि गौ संरक्षण के लिए यूपी सरकार ने जिला अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर जिला मे गौशालाये बनबाने के आदेश दिए थे. जिसमे गौ शैड के साथ ही एक गोदाम बा दो कमरे एबं चारे पानी की व्यवस्था के लिए चरही का इन्तजाम करना था. लेकिन न तो पम्प हाऊस बन सका और ना सुरक्षित चारदीवारी बन स्कीम ना जमीन समतल की और ना ही उक्त निर्माण सम्बन्धी जानकारी के लिए कोई बोर्ड ही लगाया गया है. ना गौशाला तक पहुंचने के लिए सड़क बनबाई गयी है जबकि दस जनवरी तक उक्त कार्य को पूरा करने के आदेश है इस सम्बंध मे जब जेई टी आर यादब से पूछा गया इसमे कितनी गायो को रखा जायेगा तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नही है मेरा काम बनबाने का था चूंकि आइटम ज्यादा बनने थे इसलिए समय लग गया है. हालांकि गुणवत्ता के सवाल का भी उन्होंने स्पस्ट उत्तर नही दिया।
Jhansidarshan.in