• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उपभोक्तओं ने बिल संशोधित कराये, कैम्प में 8 लाख रूपये राजस्व जमा किया गया।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

झाँसीदर्शन न्यूज़

 

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

चिरगांव/ झाँसी-विधुत उपकेंद्र चिरगाँव पर आज सरचार्ज समाधान योजना व बिल संशोधन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 34 लोगों ने सरचार्ज समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया साथ ही कई उपभोक्तओं ने बिल संशोधित कराये कैम्प में 8 लाख रूपये राजस्व जमा किया गया कैम्प में शिव कुमार उपखंड अधिकारी, रोहित कुशवाहा अवर अभियंता, उमेश कुमार बाबू, संतोष , व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे , साथ ही यह भी अवगत कराना है कि कल दिनाँक25/03/19 को सरचार्ज समाधान योजना का अंतिम दिन है अतः अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ लेने हेतु विधुत उपकेंद्र पर पंजीकरण करबायें।
Jhansidarshan.in