• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस ने रोड पर खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर की कार्यवाही।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

झाँसीदर्शन न्यूज़

 

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

 

मोंठ/झाँसीमोंठ पुलिस की सड़क पर खड़े वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई। जिसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के चलते हुए वाहनों की चेकिंग की गई ।थाना मोंठ भारी विनोद कुमार मिश्रा ,उप निरीक्षक राकेश चंद बाजपेई, शिवपाल सिंह गौर ,सुरेश चंद और गुलाम फरीद बा भारी पुलिस बल के द्वारा कस्बा वासियों की शिकायत पर कस्बा में लग रहे आए दिन जाम से निजात पाने के लिए सड़क पर खड़े वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जिसमें उन्होंने एक इनोवा क्रमांक यूपी 92 एल 9888 का हजारों रुपए का चालन करते हुए शमन शुल्क वसूला गया। जिसे देख सड़क पर खड़े दुपहिया और चार पहिया वाहनों की भगदड़ मच गई। जिस पर थाना प्रभारी ने सख्त वाहन चालकों को निर्देश दिए की कस्बा के शाहपुर बस स्टैंड से लेकर खजांची मार्केट तक दुपहिया ,तिपहिया ,चार पहिया अथवा भारी वाहन सड़क पर खड़े पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा वाहन को जप्त कर लिया जाएगा। किसी भी प्रकार से आचार संहिता के चलते वाहन तथा वाहन स्वामियों को बख्शा नहीं जाएगा ।यातायात नियमों का पालन ना करने पर उक्त वाहनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Jhansidarshan.in