• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

12 बर्षों से लगातार चल रहा अखंड रामायण का पाठ-रिपोर्ट -अवध बिहारी

झाँसीदर्शन न्यूज़

 

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

टहरौली(झाँसी) कस्बा टहरौली मैं बघेरा तिराहा स्थित हनुमान मंदिर पर लगातार 12 वर्षों से रामायण का पाठ चल रहा है। जिसमें कस्बे व क्षेत्र के धर्म प्रेमी लोगोँ द्वारा रामायण का पाठन किया जाता है। साथ मैं हनुमान मंदिर के महंत राघवानंद गिरी जी द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि 17 मई से श्री सीताराम महा यज्ञ एवं श्री मद्भागवत ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमैं यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद 101 सर्वजातीय कन्या विवाह महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
अखंड परमधाम कमेटी के सहयोग रूपी भक्त वीरू बाबा, पप्पू मुखिया, रिंकू राना, नारायण दास, चंद्रभान जैन, रंजीत घोष, कमलू रजक, कुंजी लल्ला, प्रभु कुशवाहा, शैलू समाधिया, हिमांशु समाधिया, नवाव सिंह, प्रतिपाल यादव, सुरेश, सचिन ठाकुर, महेश माते, सुत्तल दुबे, प्रहलाद पटेल, ब्रजेन्द्र, आशीष पांडेय, भागवत तिवारी, मनोज तिवारी(मोनू महाराज) आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in