झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोठ( झाँसी)- थाना शाहजहांपुर पुलिस ने एक महिला को 40 लीटर कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार कर लिया ।जिसमें बताया गया है कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी ।कि दासना तिहारे के पास एक महिला अवैध देशी कच्ची शराब बेच रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ,दिनेश चंद्र ,कांस्टेबल परवीन ,जूली, सुरजीत ,दीपक कुमार ने शराब बेच रही दासना थाना शाहजहांपुर कबूतरा डेरा निबासी रोहिणी पत्नी राहुल उम्र 20 वर्ष के पास से 40 लीटर अवैध शराब बरामद कर ली ।एवं आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत महिला का चालान कर दिया गया।