झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
क्षेत्र वासियों ने की स्थाई सचिव के नियुक्ति की मांग
बंगरा – झाँसी
ब्लाक अंतर्गत ग्राम मगरपुर में स्थित साधन सहकारी समिति पर काफी समय से स्थाई सचिव ना होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड रहा समय पर खाद,बीज उपलब्ध नहीं हो पाता है ना ही लेन देन हो पा रहा है ना ही किसान क्रेडिट कार्ड धारक परेशान है न ही नये किसानों के क्रेडिट कार्ड बन पा रहे है न ही किसानों को कोई सुविधाएं मिल पा रही है समिति पर महीनों से ताला लटका हुआ है जबकि साधन सहकारी समिति मगरपुर को जिले की अच्छी समितियों में गिना जाता है लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र वासियों के साथ सौतेला व्यहार कर रहे है साधन सहकारी समिति मगरपुर से खिसनी बुजुर्ग, खिसनी खुद॔, कनौरा, निनौरा, अडजार, रमपुरा, सन्तपुरा, टपरियन, सोयला, पथरया सहित कई ग्रामों के किसान जुड़े हुये है लेकिन किसान परेशान हो रहा है लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है जबकि ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र मुख्यमन्त्री पोर्टल पर भेजकर स्थाई सचिव के नियुक्ति की मांग की है माँग करने बालों में कैलाश नारायण रावत, मुकेश झा, मणीन्द दीक्षित, अभय तिवारी, पुष्पेन्द दुबे, मौनू बाजपेयी, भूपेन्द्र अहिरवार सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं
शोक सभा
बंगरा – झाॅसी
ब्लाक अंतर्गत ग्राम मगरपुर में एक शोक सभा का आयोजन भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश लिटौरिया की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पलरा प्रधान सुदीप सिंह के दादाजी रघुवीर सिंह का 82 बर्ष की आयु में निधन होने पर गहरा शोक व्यक्त किया गया व दो मिनिट का मौन रखा गया इस मौके पर अभिनन्दन जैन, बान सिंह यादव देबेन्द राजावत,अन्नू उपाध्याय, विनय तिवारी, फूल सिंह पटेल विवेक जैन, संन्जू शर्मा, राजाराम राजपूत, दीपक भौडेले, राकेश कुमार सेन, बंशगोपल कुशवाहा, अंकित साहू, मोहन मिश्रा, ओमप्रकाश समेले, महेन्द्र समेले, राजू तिवारी,वेदप्रकाश दुबे, कैलाश मिस्त्री सहित सैकड़ों की संख्या में किसान नेता व ग्रामीण उपस्थित रहे
वाहनों की सघन चेकिंग,उतारी गई काली फिल्म
बंगरा (झाँसी)
लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही झाँसी जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए मुस्तैद है। संदिग्ध वाहनों की छानबीन का अभियान भी चला रहे हैं शनिवार को फिर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी डॉ ओमप्रकाश सिंह की अगुवाई में पूरे जिले में उल्दन थाना प्रभारी अजीत सिंह व बंगरा चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह हमराहियों के साथ सड़क पर उतर आये बंगरा चौराहे पर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग के साथ वाहन की खिड़कियों में लगी काली फिल्म को उतरवाया गया अभियान से वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा। थाना उल्दन के बंगरा चौराहे पर अभियान में शामिल पुलिस कर्मियों ने अभियान के दौरान कार की सीट बेल्ट न पहनने वालों चालकों, हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों को चेतावनी भी दी एसएसपी के अनुसार आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का ध्यान रखते हुए आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है
जिससे कोई भी व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में नकद धनराशि, या फिर मादक पदार्थ ले जाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाये।