गरौठा झांसी|मामला तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम रमोरा ग्राम पंचायत मोती कटरा का है ग्राम रमोरा से गरौठा के लिए सड़क आई है जो पहले से सीसी बनी हुई थी इसी रास्ते से होकर गांव के सभी व्यक्तियों का आवागमन होता है तथा ट्रैक्टर बैलगाड़ी आदि वाहन निकलते हैं जो मुख रास्ता है | उपरोक्त रास्ते का निर्माण दोबारा कराया जा रहा है लेकिन छोटेलाल पुत्र रामदास निवासी रमोरा थाना गरौठा उक्त रास्ते का निर्माण नहीं होने दे रहा है तथा कह रहे हैं कि यहां मेरा पट्टा है और यह जमीन मेरी है मैं रास्ते का निर्माण नहीं करने दूंगा | जिससे गांव के व्यक्तियों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उक्त छोटेलाल पुत्र रामदास दबंग किस्म का व्यक्ति है जो रास्ते के निर्माण में व्यवधान पैदा कर रहा है| आज रमोरा निवासी ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी गरौठा से निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा जिस से ग्रामीणों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके और ग्राम का विकास हो सके | इस मौके पर रामकिशोर जय नारायण परमलाल अशोक बबलू सहित ग्राम रमोरा के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे|