मोंठ( झाँसी )-तहसील मोठ क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल में छूट पाने के लिए अब 6 दिन शेष है। जिसमें विद्युत खंड अधिकारी मोंठ महेश चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरचार्ज में 100 % छूट की लिए 25 मार्च अंतिम तारीख है । जिसमें लोगों को मात्र पंजीकरण कराने से ही सौ % सरचार्ज में छूट मिल रही है । बिजली उपभोक्ताओं को मात्र 30 परसेंट ही रुपए जमा करना है। जिसका तहसील मोठ क्षेत्र के लोग बिजली कैंप में आए और तुरंत अपना पंजीकरण कराएं। जिसमें उन्होंने बताया कि बिजली का बकाया वसूलने को लेकर बिजली महकमे ने छूट की योजना शुरू की है। इस योजना में बकाया राशि पर लगने वाले ब्याज को माफ किया जा रहा है। इस योजना को जिले में शुरू कर दिया गया है। बकाया न वसूल हो पाने पर बिजली विभाग ने सरचार्ज माफ की योजना शुरू की है। इसके लागू होने से बकाया जल्द वसूल हो जानें का अनुमान महकमे ने लगाया है। एसडीओ महेश चंद ने बताया कि इस योजना में दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शनों और दो किलोवाट तक के कामर्शियल कनेक्शनों को छूट की सुविधा दी जा रही है। साथ छूट मिलने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज माफ की सुविधा तभी दी जाएगी। जब उपभोक्ता बकाया राशि का पूरा भूगतान करेगे। इस योजना को 25 मार्च तक के लिए चलाया जाना है।