• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कपड़े के थैले वितरित कर दिया स्वच्छता का जनसंदेश:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। पुलिया नंबर 9 से आज पॉलिथीन मुक्त एवं वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ जनसंदेश यात्रा निकाली गई। संदेश यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी सज्जन सिंह यादव ने किया। यात्रा के दौरान दुकानदारों को कपड़े के थैले बांटकर एवं उन्हें एक वृक्ष लगाने संकल्प दिलाया। संदेश यात्रा में वार्ड नंबर 7 के सभासद श्वेता रविंद्र यादव एवं वार्ड नंबर 25 के सभासद शाहिद मंसूरी सहित चीफ वार्डन दीपशिखा शर्मा, प्रगति शर्मा, मनोरमा शर्मा, त्रिलोक सिंह कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, मोनू, प्रदीप जैक्सन, राम लखन कुशवाहा, गौरव बड़वानी, अंशुल आदि उपस्थित रहे । संदेश यात्रा का संचालन मानवता के लिए कदम संस्था अध्यक्ष जगमोहन बड़ोनिया ने किया।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in