झाँसी। समर्पण सेवा समिति के तत्वाधान में आज अपर्णा दुबे की अध्यक्षता में सखी पुरा बस्ती में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अपर्णा दुबे ने बताया कि पेड़ पौधे एवं चारों ओर फैली हरियाली के बिना हमारी धरती का श्रृंगार अधूरा है और इसी बात को बताने के लिए आज सखीपुरा मलिन बस्ती में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आराधना आनंदानी, विकास सहगल, पिंकी मिश्रा, धीरज पुरोहित, अनूप खटीक आदि उपस्थित रहे। तन्मय गगन तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-=आयुष साहू