झाँसी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत तकनीशियन की पत्नी हत्या काण्ड में 4 आरोपी गिरफ्तार: कई दिनों बाद झाँसी पुलिस को मिली सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार, 25 ,25 हज़ार का इनाम था घोषित
झाँसी l पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी l पकड़े गए सभी आरोपियों के ऊपर पुलिस ने ₹25000,25000 का इनाम घोषित कर रखा था । थाना नवाबाद अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे टेक्नीशियन की पत्नी की लूटपाट कर हत्या करने वाले चार शातिर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि मई के महीने में झांसी मेडिकल कॉलेज में तैनात एक्स रे टेक्नीशियन की पत्नी की लूटपाट करने के इरादे से हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया था लेकिन बाकी आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे थे इस मामले में पुलिस ने चारों अपराधियों पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था ।
इस मामले में ssp ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के पास में पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी नागपुर से दिल्ली जाने की फिराक में थे और झांसी में किसी से रुपए लेने का इंतजार कर रहे थे । पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अर्जुन पुत्र प्रकाश बाल्मीकि, गोलू पुत्र प्रकाश बाल्मीकि, धनराज पुत्र गोकुल, व पुष्पा देवी पत्नी विनय बाल्मीकि बताया ।