स्वच्छता रथ तथा नुक्कड़ सभा द्वारा प्रदूषण के प्रति किया जागरूक:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा चालित स्वच्छता रथ आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है। स्वच्छता रथ गीत-संगीत के माध्यम से नगर में घूमकर प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए आम जनमानस में सन्देश दे रहा है। इसी के तहत आज जिला जनकल्याण महासमिति द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर पॉलीथिन को प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण बताया गया। समिति के सदस्यों ने प्लास्टिक कप, ग्लास आदि का प्रयोग ना कारण प्रदूषण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
इस दौरान सतेंद्र तिवारी, माता प्रसाद, रणधीर सिंह, शुभम जोशी, गिरजाशंकर आदि उपस्थित रहे।