• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अब झांसी मे भी होगा कैंसर से सम्बंधित रोग का इलाज:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी । कैंसर जैसे गंभीर रोगो को आधुनिक उपचार से ठीक करने, प्रारंभिक निदान के बारे में अवगत कराने एवं इस बीमारी के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्तर भारत के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पटपड़गंज ने झांसी में मासिक ओन्कोसर्जरी ओपीडी की शुरुआत की है ।
ओपीडी सेवाएं ग्लोबल मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, झांसी में महीने के पहले शनिवार को 11 बजे से 1 बजे के बीच प्रदान की जाएंगी | जिसका संचालन मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल-पटपड़गंज के प्रिंसिपल कंसल्टेंट-सर्जिकल ओन्कोलॉजी (हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी) डॉ सौरभ कुमार अरोरा द्वारा होगा ।
आज एक प्रेसवार्ता के दौरान इस बीमारी पर विस्तार से चर्चा करते हुए मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज से डॉ सौरभ कुमार अरोड़ा, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, सर्जिकल ओन्कोलॉजी (हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी), ग्लोबल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल झांसी के निदेशक और इडियन मेडिकल एसोसिएशन झाँसी के अध्यक्ष डॉ बी के गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी से 100 में से 8 लोग प्रभावित होते हैं, जो कि अगर जल्दी पता चल जाती है, तो ज्यादातर मामलों में यह इलाज योग्य है। विभिन्न प्रकार के कैंसर में, पुरुषों में तंबाकू से संबंधित मुंह के कैंसर और महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर प्रमुख है और अधिकांश मृत्यु का कारण है। भारत में कैंसर की घटनाएं अनुमानित 150-200 प्रति 100,000 लोगों की है जो अफ्रीका की तुलना में अधिक है और चीन के बराबर है।
उन्होंने बताया कि ओपीडी के लॉन्च के साथ, हम इस क्षेत्र में सर्वोत्तम चिकित्सा/ विशेषज्ञ परामर्श ला रहे हैं और जिससे समय, प्रयास और पैसा बचाया जा सकेगा जो रोगियों को वर्तमान में प्रमुख मेट्रो शहरों में समान सेवाएं और उपचार प्राप्त करने खर्च करना पड़ता था।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in