• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कारागार में योग केंद्र भव्यतापूर्वक शुभारम्भ,सेवानिवृत एवं नवांगन्तुक जेलरों को साधकों ने दी शुभकामनाएं,जल्द होगा महिला बन्दिओं के लिए योग

कारागार में योग केंद्र भव्यतापूर्वक शुभारम्भ,सेवानिवृत एवं नवांगन्तुक जेलरों को साधकों ने दी शुभकामनाएं,जल्द होगा महिला बन्दिओं के लिए योग

मंडलीय कारागार में भाण्योण्सण् का निरूशुल्क योग केंद्र भव्यतापूर्वक शुभारम्भ
. सेवानिवृत एवं नवांगन्तुक जेलरों को साधकों ने दी शुभकामनाएं
. जल्द प्रारम्भ होगा महिला बन्दिओं के लिए योग केंद्र

झाँसी । योग सभी के लिए जरूरी हे झाँसी के मंडलीय जिला कारागार में निरुध्य कैदियों के स्वस्थ और निरोगी काया के लिए भारतीय योग संस्थान द्वारा संचालित योग केंद्र विधिवत शुभारंभ डिप्टी जेलर संदीप भास्कर की मुख्य उपस्थिति में मां सरस्वती एवं गायत्री के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीपांजली से समारापूर्वक संपन्न हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योग संस्थान के जिला प्रधान रविंद्र त्रिवेदी ने साधक बन्दिओं को विभिन्न आसनों का योगाभ्यास कराया ।
सरस्वती वंदना प्रांतीय सदस्य विपिन अग्रवाल ए संस्थान के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने ताड़ासन ए कोणासन ए नाभासन के साथ अनुलोम विलोम योग क्रियाओं का योगाभ्यास कराया। मंडलीय कारागार के जेलर कैलाश चंद्र के सेवानिवृति और स्थान्तरित होकर कारागार में आये जेलर रविकांत सिंह के पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी गयीं। मुख्य अतिथि संदीप भास्कर ने सभी योग साधकों को नियमित योग करते रहने की शपथ का संकल्प ग्रहण कराते हुए अपने संबोधन में योग को जीवन का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने कहा कि शारीरिकएमानसिक और आध्यात्मिक लाभ के लिए भारतीय संस्थान पहल को कल्याणकारी बताया । जिला प्रधान रविंद्र कुमार त्रिवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुए पांच आदर्श साधकों का सम्मान करते हुए सम्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति को स्वस्थ रहते हुए योग के मार्ग से अन्य लोगों को भी योग से जोड़ने का अनूठा प्रयास करना होगा । कारागार के केंद्र प्रमुख संतराम ने मंचासीन अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया । संस्थान के प्रांतीय सदस्य विपिन अग्रवाल ने जेल के अधिकारिओं के सहयोग की सराहना करते हुए आदर्श साधकों के योग के अनुभव साक्षा किये । संस्थान के अधिकारिओं ने संयुक्तरूप से कारागार केंद्र संचालक को संस्थान का बैनर भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन पवन झा एवं आभार के सहायक शिक्षक राकेश कुमार ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के महिला योग केंद्र की प्रमुख श्रीमती नीलम अग्रवाल ए जिला मीडिया प्रभारी सारथी जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल महाराज सिंह नगर योग केंद्र के सहायक शिक्षक वीरेंद्र कुमार राय मौजूद रहे। आदर्श साधकों में नंदराम जीएराम जी यादवए राजारामए सुरेश कुमारए राकेश कुमार आदि अनेक साधकों ने नियमित योगाभ्यास करते रहने का विश्वाश दिलाया। नवागंतुक जेलर रविकांत ने नियमित रूप से महिला बन्दिओं के लाभ हेतु केंद्र शुभारम्भ करने के लिए संस्थान के अधिकारिओं को भरोषा दिलाया । कार्यक्रम समापन पर सभी बन्दिओं को फलाहार ग्रहण कराया गया ।

Jhansidarshan.in